जानिए कितनी संपत्ति की मालिक है केजरीवाल एंड कंपनी…

लाख कोशिशों के बाद भी आखिरकार दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली है…आखिरकार केजरीवाल की गिरफ्तारी हो ही गई और वो तिहाड़ जेल पहुंच ही गए…आम आदमी की बात करने वाला मुख्यमंत्री आज घोटाले के आरोपों में सलाखों के पीछे है…सुबह से ही सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी आवाज कहीं नहीं सुनी गई…आखिरकार दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है…केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली…ईडी का शिकंजा अरविंद केजरीवाल पर कसता गया…पूछताछ के बाद CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया…

अब ये जान लीजिए दोस्तों कि खुद को आम आदमी बताने वाला शख्स जो दिल्ली की सरकार चला रहा था…वो कितनी संपत्ति का मालिक है…आपको बता दें कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुल नेटवर्थ 3.44 करोड़ रुपये है…कैश के मामले में इनके पास सिर्फ 12 हजार और पत्‍नी के पास 9 हजार रुपये हैं….इनके परिवार में 6 बैंक अकाउंट हैं, जिसमें कुल 33.29 लाख रुपये जमा हैं…दस्तावेजों के मुताबिक सीएम केजरीवाल के ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है…

साल 2020 के चुनावी हलफनामे में सीएम केजरीवाल की पत्‍नी के पास 32 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये की एक किलो चांदी थी…वहीं पत्‍नी के नाम म्‍यूचुअल फंड में 15.31 लाख रुपये इंवेस्ट कर रखे हैं…केजरीवाल के नाम कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन इनकी पत्‍नी के नाम 6.20 लाख रुपये की मारुति बलेनो बताई गई है…

जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में केजरीवाल की पत्नी के नाम पर एक बड़ा घर है, इसे साल 2010 में खरीदा गया था…2020 के हलफनामें को देखें तो उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है…जब इस घर को खरीदा गया था, उस समय इसकी कीमत 60 लाख रुपये थी. myneta.info के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के नाम गाजियाबाद और हरियाणा में नॉन एग्रीकल्‍चर लैंड है, जिसकी कीमत साल 2020 के मुताबिक, 1.77 करोड़ रुपये है….

केजरीवाल के पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है…उन्‍होंने किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनियों से पर्सनल लोन भी नहीं लिया है…इसके अलावा, एलआईसी और किसी अन्‍य सरकारी योजनाओं जैसे एनएससी, पोस्‍टल सेविंग या बीमा में भी निवेश नहीं किया है…वहीं पत्‍नी के नाम पर PPF अकाउंट में 13 लाख रुपये की जमा पूंजी है…

दोस्तों अब ये भी समझ लीजिए की केजरीवाल को आम आदमी नहीं हैं…51 साल के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साल 1989 में IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से B.Tech की डिग्री ली है…इनक चुनावी क्षेत्र चांदनी चौक रहा है… इनकी पत्‍नी एक रिटायर्ड गर्वनमेंट कर्मचारी हैं…

ये पूरा मामला दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है…जिसकी जांच कर रही ईडी सीएम केजरीवाल को अब तक नौ समन जारी कर चुकी है…सीएम केजरीवाल को ईडी ने पिछले साल 2 नवंबर को पहला समन भेजा था…ये समन प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जारी किया गया था.. पूरा घोटाला करीब 100 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है…जिसमें अभी तक मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के. कविता की गिरफ्तारी हो चुकी है…

Share with love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *