उरई। डीसीए जालौन की वार्षिक बैठक में खेल प्रोत्साहन से संबंधित सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से कोरम पूर्ण हाउस में पास और एसोसिएशन के नए कार्यालय का उद्घाटन प्रमुख सचिव के.रविंद्र नायक द्वारा किया गया।
डीसी ए के अध्यक्ष के रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में और डीसीए के संस्थापक श्याम बाबू की मौजूदगी में वार्षिक बैठक हुई जिसमें वार्षिक रिपोर्ट सचिव ने पढ़ी और प्रस्ताव एसोसिएशन के संस्थापक श्यामबाबू पढ़े जिसे सदन के सभी सदस्यों ने पास किया, पूर्व की भांति इस वर्ष भी अंडर 14,16,19 के टूर्नामेंट आयोजित होने जिसमें एड वीरेंद्र पाल सिंह, देवकीनंदन सिरोठिया, चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला, यूपी महिला टूर्नामेंट, इसके अलावा अंडर 12 टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।
अध्यक्ष ने डीसीए के नए संरक्षक पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, महिला अंडर 19 के फाइनल ट्रायल में पहुंची जोन की तीन महिला खिलाड़ीयों को बधाई दी और पूनम को पुष्प गुच्छ देकर प्रोत्साहित किया, एसोसिएशन ने प्रदीप सिरोठिया द्वारा दिए गए कार्यालय के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से उपाध्यक्ष पुलिस कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार जुड़े, और यूपीसीए के डायरेक्टर युद्धवीर सिंह से अध्यक्ष ने खेल प्रोत्साहन संबंधित बात रखी युद्धवीर सिंह ने कहा कि बहुत खुशी होती है डीसीए जालौन द्वारा किए जा रहे खेल आयोजन को देखकर, प्रदेश की अच्छी एसोसिएशन में से एक है जालौन । इस दौरान सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थापक श्याम बाबू, उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी, विनोद चतुर्वेदी (विधायक) वर्चुअली पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (पूर्व रणजी खिलाड़ी) डीसीए सचिव विकास कुमार, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सियोठिया, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, डॉ वीरेंद्र , लल्ला सेंगर, डॉ अविनाश कुमार, एड राजेंद्र लल्ला, बार अध्यक्ष गिरीश सक्सेना, के अलावा रिक्की सिंह,